सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार स्थित एक होटल परिसर में शुक्रवार को लोजपा (आर) की एक बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला संयोजक गौतम शेखर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 04 फरवरी को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सिमराही आगमन एवं छातापुर के पनोरमा हॉस्पिटल का उद्घाटन हेतु आगमन पर चर्चा किया गया। जानकारी देते अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुंदन साह ने बताया कि आगामी 4 फरवरी को सुपौल के धरती पर चिराग पासवान का आगमन होने जा रहा है। जहां वे सिमराही बाजार में रुकेंगे, जिसके बाद वे छातापुर में पनोरमा अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जाएंगे। बैठक में जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कुंदन साह, जिला प्रधान महासचिव ललित कुमार भारती, युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, नाथु पासवान, कामेश्वर पासवान, कविता कुमारी एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।
राघोपुर : लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं