सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है। परीक्षा के तीसरे दिन 1574 के जगह 1539 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 35 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पुलिस पदाधिकारी एसआई नागमणी मधुकर के द्वारा पुलिस बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा भवन पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। परीक्षा को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। जबकि परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्था के साथ वीडियोग्राफी का भी व्यवस्था किया गया था। केंद्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में नन हिंदी व संस्कृत विषय में 809 छात्र के जगह 794 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुआ। जहां 15 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। वहीं द्वितीय पाली नन हिंदी व संस्कृत विषय में 765 छात्र के जगह 745 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पाली में भी 20 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इस दौरान परीक्षा केंद्र के विधि व्यवस्था की देखरेख में वरीय स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में हिमांशु मोहन रवि, प्रवीण कुमार, रंजू कुमारी को तैनात किया गया है।
किशनपुर : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 35 परीक्षार्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं