सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित धतालदास ठाकुरबाड़ी में शनिवार को भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 36वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अति पिछड़ा समाज सुपौल भारतीय जिला नाई संघ के तत्वावधान में पुण्यतिथि मनायी गयी। मालूम हो कि शोषित-पीड़ित समाज के उत्थान एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिये पिछड़ों, महिलाओं व गरीबों को सर्वप्रथम आरक्षण प्रदान करने वाले समाजवादी आंदोलन के अगुआ बिहार प्रांत और देश के प्रथम पिछड़ा समाज के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर का परिनिर्माण 17 फरवरी 1988 को हुआ था। इस स्मृति दिवस पर भारतरत्न से सम्मानित करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हुए कोशी प्रमंडल के भारतीय नाई समाज के संयोजक तथा जदयू नेता सह वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने कहा कि इस समाज को अनुसूचित जाति में दर्ज किया जाना चाहिये। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जाति गणना एवं आर्थिक गणना के बाद समानुपातिक आरक्षण की व्यवस्था को लागू किया जाना चाहिये। इस अवसर पर भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर, संरक्षक राज कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष दिलीप ठाकुर, जिला महासचिव जय नारायण ठाकुर, महासचिव शिव नारायण ठाकुर, जिला सचिव बमशंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद ठाकुर, सभापति कृष्णदेव ठाकुर, पारसमणि ठाकुर, विपीन ठाकुर, संजय ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, सोनू ठाकुर, आकाश ठाकुर, विष्णु ठाकुर, देबू ठाकुर आदि मौजूद थे।
भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनायी गयी 36वीं पुण्यतिथि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं