सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत के बेलौखरा स्थित सत्यनारायण यादव के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में रविवार को आयोजन कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय मुखिया दिनेश प्रसाद चौधरी ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर मुखिया ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय पाप्त किया एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। यहीं नहीं खेल आपसी भाईचारा को भी मजबूती प्रदान करता है। टीम के खिलाड़ी कहीं के भी किसी वर्ग का हो, लेकिन जब मैदान में उतरते हैं तो अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी एकजुटता के साथ लग जाते हैं। यहां का टूर्नामेंट सफल हो, इसके लिए आयोजन समिति को पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना होगा। खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे हार-जीत के बजाए अनुशासन को प्राथमिकता दें। जिससे प्रतियोगिता का उद्देश्य सफल हो सके। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट से युवाओं को नया उत्साह मिलेगा। खेल से अनुशासित जीवन जीने की सीख मिलती है, जो युवाओं के जीवन के लिए काफी अहम है। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र साह, पूर्व मुखिया दिनेश यादव, प्रभाकर प्रसाद, सोनू कुमार, ललित साह, लालमोहन मंडल, रविन्द्र राम आदि मौजूद थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रभाष कुमार यादव, रमन रस्तोगी, महेश कुमार, सुमन कुमार, सचिन कुमार, मन्नु कुमार, राजीव कुमार, ओम कुमार, बिजेंद्र कुमार, कार्तिक कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, हरिवंश कुमार, मिथुन कुमार , बिहारी कुमार आदि का सराहनीय योगदान है।
पिपरा : ग्रीन फील्ड स्टेडियम में आयोजन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं