सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय भवानीपुर उत्तर की शिक्षिका नूतन कुमारी के सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर गुरुवार को मध्य विद्यालय भवानीपुर उत्तर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश मंडल ने की। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा, ग्रामीण, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित प्रखंड की प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नूतन कुमारी को विद्वान, कुशल प्रशासक, समयबद्धता व अनुशासनप्रिय बताया। माौके पर ई मोतीलाल यादव, डॉ प्रगति आनंद, डॉ स्मृति आनंद, प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार यादव, विजय राज छाजेड़, सुषमा, हरिशंकर अरुण, ब्रह्मानंद यादव, राजेश चौधरी, विजेंद्र यादव, कृष्णदेव राम, विपिन श्रीवास्तव, रमन कारक ने अपने-अपने विचार रखें। अंत में सेवानिवृत नूतन कुमारी ने भी अपनी विचार रखी और विद्यालय परिवार की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि उनसे जो भी गलती हुई, हो माफ करेंगे। मंच संचालन प्रिया पल्लवी ने की।
प्रतापगंज : मध्य विद्यालय भवानीपुर उत्तर की शिक्षिका के सेवानिवृत्ति पर दी गयी समारोह पूर्वक विदाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं