Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में हुई इंटरमीडिए की प्रथम दिन की परीक्षा

सुपौल। उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हो गया। केंद्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पाली में आयोजित जीव विज्ञान की परीक्षा में कुल 673 में से 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 662 बच्चे उपस्थित थे। वहीं द्वतीय पाली में दर्शनशास्त्र विषय में कुल 10 परीक्षार्थियों में से 09 उपस्थित और 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि अर्थशास्त्र विषय में कुल 38 परीक्षार्थियों में 37 उपस्थित तथा 01 अनुपस्थित थे। प्रथम दिन की परीक्षा रहने के कारण परीक्षार्थियों के साथ काफ़ी संख्या में अभिभावक भी आए हुए थे। जिसके कारण परीक्षा केंद्र के आसपास काफी भीड़ लग गयी। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ भीड़ को नियंत्रित करते हुए देखा गया। स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए वीडियोग्राफी, सघन तलाशी के बाद ही बच्चों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। गश्ती दल में जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद, सुपर जोनल अधिकारी के रूप में एसडीएम इंद्रवीर कुमार मुस्तैद थे। वहीं परीक्षा केंद्र की विधि व्यवस्था की देखरख में वरीय मजिस्ट्रेट सुधांशु कुमार, धुरन प्रसाद यादव, जवाहर प्रसाद, नेहा कुमारी तैनात थे। उप केंद्राधीक्षक सुमन सौरभ ने कहा कि प्रत्येक 25 बच्चों पर एक वीक्षकों को कर्तव्य पर लगाया गया था। परीक्षार्थियों को स्वच्छ पेयजल, निर्बाध बिजली आपूर्ति, प्रत्येक रूम में घड़ी, प्रत्येक कमरों में बच्चों का सीट प्लान, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं