सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय के तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हुआ। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ राजू रंजन कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। मालूम हो कि निर्मली स्थित हरि प्रसाद साह महाविद्यालय, उच्च विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिसमें प्रथम दिन कुल 322 छात्रा में 314 छात्रा परीक्षा में उपस्थित रहे। पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र व द्वितीय पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। परीक्षा के प्रथम दिन उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 60 छात्रा में 03 छात्रा अनुपस्थित रही। वहीं द्वितीय पाली में 55 छात्रा में सभी छात्रा उपस्थित रही। कन्या मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 121 छात्रा में 04 छात्रा अनुपस्थित रही। हरिप्रसाद साह महाविद्यालय में प्रथम पाली में 41 छात्रा में 01 छात्रा अनुपस्थित रही। साढ़े नौ बजे से परीक्षा प्रारंभ होने के कारण परीक्षार्थी सुबह आठ बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। प्रवेश द्वार पर सभी छात्रों को महिला गार्ड द्वारा सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया। डीसीएलआर साहेब रसूल समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि अनुमंडल के 03 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई।
निर्मली में तीन केंद्रों पर शांतिपूर्वक शुरू हुआ इंटरमीडिएट की परीक्षा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं