सुपौल। विगत पांच महीने से वेतन नहीं मिलने व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के रवैये से परेशान होकर त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिहरपट्टी पंचायत के दो दर्जनों से अधिक सफाई कर्मियों ने शनिवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी की। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने विरुद्ध प्रदर्शन समाप्त किया। सफाईकर्मियों ने बताया कि पांच महीने से उनलोगों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जिससे उनलोगों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बताया कि वेतन के लिए पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि बहाली की समय ही प्रत्येक महीने में वेतन भुगतान की बात कही गई थी। बताया कि अगर जल्द से जल्द वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा तो हमलोगों आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक के कार्य की समीक्षा की जा रही है। साथ ही सफाई कर्मियों की लंबित वेतन भुगतान के लिए मुखिया को कहा गया है। विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों में संतोष मंडल, मिश्रीलाल यादव, राजेश कुमार सादा, सुभाष कुमार सादा, रामानंद सादा, अशोक सरदार, देविंदर सादा, संजीदा देवी आदि शामिल थे।
त्रिवेणीगंज : पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं