Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : बाइक से ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाली प्रतापगंज-छातापुर सड़क में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम का रहने वाला है। मौत की खबर लगते ही पीएचसी पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते मृतक के भाई पप्पु शर्मा ने बताया कि मेरा भाई गुरूदेव कुमार शर्मा अपने बाईक से ससुराल जाने के लिए घर से राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव के लिए निकला था। उसने बताया कि पहले मेरा भाई अपने ससुराल गया। फिर वहां से अपने साढू की पत्नी को लेकर थाना क्षेत्र के तेकुना गांव आया। जहां उसने खाना खाकर रात 11 बजे के लगभग अपने ससुराल जाने के लिए अपनी बाईक निकला। हालांकि लोगों ने उसे देर रात घने कुहासे को देख नहीं जाने को कहा। बावजूद वह साढू से हेलमेट लेकर ससुराल के लिए निकल पड़ा। जैसे ही वह तेकुना पंचायत स्थित छींटहा चौक से उत्तर आमबगीचे के पास आया तो घने कोहरे के कारण सामने से आ रहा अज्ञात वाहन ने उसे सीधे ठोकर मार फरार हो गया। जोरदार ठोकर लगने से गुरूदेव कुमार शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो सूनसान सड़क पर ही गिर गया। बाईक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ समय बाद पंचायत के मुखिया मनोज मरीक किसी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। सड़क पर क्षतिग्रस्त बाईक के साथ एक युवक को खून से लथपथ गिरा देखा। उन्होंने इसकी सूचना थाना और पीएचसी को दी। सूचना पाते ही रात्रि गश्ती कर रहे अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के जेब से मिले मोबाइल से उनके परिजनों को खबर दी। खबर पाते ही टेकुना सहित बलुआ से उनके परिजन पीएचसी पहुंचे। जहां गुरूदेव की लाश देख कोहराम मच गया। मृतक शादीशुदा है। उसको एक बच्ची है। पत्नी गर्भवती बतायी जाती है। अनि श्री चौधरी ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है। बाईक को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।


कोई टिप्पणी नहीं