Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मंदिर में शिवलिंग व प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

सुपौल। सदर प्रखंड के बसबिट्टी पंचायत स्थित मलिकाना छपकाही वार्ड नंबर 07 में अंबिका मांगनेश्वर धाम मालिकाना परिसर में सोमवार को जीर्णोधार सह नव निर्मित नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना एवं पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी भगवान के मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में 251 कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया। कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर विभिन्न मार्ग से होते हुए कोसी नदी स्थित बागेश्वरी धाम पहुंचा। जहां आचार्य पंडित चिरंजीव झा ने वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ मुख्य यजमान गणेश प्रसाद सिंह एवं रेणु सिंह सहित कलश यात्रा में शामिल सभी कन्या व महिलाओं को मंगल जल भरवाया। जिसके बाद कलश यात्रा बसबिट्टी, भुराही, बसुआ, छपकाही, चकडूमरिया, भजनटोली होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा। शिवलिंग एवं मूर्ति स्थापना को लेकर मालिकाना सहित आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा। मंदिर निर्माणकर्ता सह मुख्य यजमान गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अंबिका मांगनेश्वर धाम मालिकाना परिसर में नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जिस शिवलिंग की स्थापना की जाएगी यह शिवलिंग ओंकारेश्वर धाम स्थित नर्मदा नदी से लाया गया है। बताया कि नर्मदा नदी से शिवलिंग लेकर उज्जैन ले जाया गया। जहां शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के बाद शिवलिंग को नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में स्थापित करने के लिए लाया गया है। बताया कि 20 फरवरी को मंडप पूजन एवं प्रतिमा अधिवास होगा। 21 फरवरी को शिवलिंग सहित सभी देवी देवताओं के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन विसर्जन एवं महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
    

 नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिवलिंग व मूर्ति स्थापना को लेकर मलिकाना सहित आसपास के दर्जनों गांव में शिवलिंग, मां पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिक और नंदी की प्रतिमा रथ पर लेकर विग्रह नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बाबा भोलेनाथ की जय कारों की गूंज माहौल भक्ति मय बना रहा। इस अवसर पर पंडित सोनू झा ब्रह्मा, पंडित पीयूष झा, बैधनाथ प्रसाद सिंह, सुधांशु शेखर सिंह, किशोर कुमार सिंह, विनोद सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, राकेश सिंह, शंकर सिंह, संजय सिंह, चुकुल सिंह, विकास सिंह, रंजन सिंह, पवन सिंह, अभिनंदन सिंह, जयप्रकाश सिंह, बसंत सिंह सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं