सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन बाजार स्थित राम जानकी मंदिर प्रथम तल के छत की ढलाई का कार्य सोमवार को किया गया। ढलाई कार्य का शुभारंभ मंदिर समिति के पदाधिकारी तथा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पंडित महाकांत झा के वेद मंत्रोच्चार के बीच भूदाता स्व जीवानंद मिश्र के पुत्र अमितेश आनंद तथा अभिषेक आनंद ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर वरुण मिश्र, प्रो बल्ली प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया गोपाल कृष्ण शारदा, ललन गुरुमैता, अमरेंद्र मेहता उर्फ लाल, हरि राण, उपेंद्र सहनोगिया, संजय गोईत, भगवान सिंह, बसंत साह, अशोक शर्मा, बमबम झा, अयोध्या दास, अनिल सिंह, उदय शंकर मिश्र, उपेंद्र साह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि 15 फरवरी 2019 को भूदाता अधिवक्ता जीवानंद मिश्र व माधवी मिश्र ने मंदिर का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया था।
राघोपुर : वेद मंत्रोच्चार के बीच राम जानकी मंदिर के छत का ढ़लाई कार्य हुआ संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं