Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : विभिन्न मांगों के समर्थन में मौसमी मजदूरों ने कौशिकी भवन के समीप दिया एक दिवसीय धरना

सुपौल। अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में वीरपुर मुख्यालय स्थित कौशिकी भवन के बेसमेंट में मौसमी मजदूरों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना रखकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान ही मजदूरों का एक शिष्टमण्डल कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में मजदूरों ने मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन के साथ यूनियन के हुए समझौते को शत-प्रतिशत लागू करने की बात कही गयी। इसके अलावे समझौते के विपरीत पुराने मौसमी मजदूर की जगह नये लोगों को रखकर लूट करने वाले कनीय अभियंता पर कार्रवाई की मांग की गयी। वहीं नहरों के सिलटेंशन में जिन मौसमी मजदूरों को लगाया गया, उनका मजदूरी भुगतान अविलंबर करने, बिना विभागीय आदेशा के मौसमी मजदूरों की जगह आकस्मिक मजदूर का मास्टर रोल बनने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने, अधीक्षण अभियंता के आदेशाशनुसार मौसमी मजदूरों का महीने के दस तारीख तक मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने, पूर्व के अभियंताओं के आदेश के आलोक में नहरों की रख-रखाव, सुरक्षा, निगरानी एवं सिचाई की समुचित व्यवस्था करने, सालों भर मौसमी मजदूरों को काम देने, जिन मजदूरों का खरीफ मौसम का मजदूरी बकाया है, उसका भुगतान अविलंब करने आदि मांगें शामिल हैं। मौके पर यूनियन के नेता माधव प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अश्वनी कुमार कर्ण, उदय कर्ण, राजेश यादव, रमेश यादव, चितरंजन पांडेय, जीवन यादव, रामदेव पासवान, मो सलाम, महादेव उरांव, संतोष बिराजी, राजेंद्र पासवान, चंद कुमार ठाकुर, अशोक मंडल आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं