सुपौल। एसएसबी 45वीं वाहिनी वीरपुर ने भारत सरकार द्वारा निर्देशित नागरिक कल्याणकारी योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाकर सीमावर्ती लोगों को जागरूक किया। एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि भारत सरकार गहरे संवेदनशीलता के साथ नशा मुक्त भारत की दिशा में प्रयासरत है। इसी दिशा में कार्य करते हुए भारत सरकार द्वारा निर्देशित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को 45वीं वाहिनी वीरपुर द्वारा गोल चौक एवं भीमनगर सहरसा चौक पर नेहरू युवा केंद्र के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही इसके दुष्प्रभावों एवं परिवार के सदस्यों एवं बच्चों पर पड़ने वाले गंभीर परिणामों के बारे में लोगो को एक लघु नाटक के द्वारा बताया। कहा कि यह जागरूकता अभियान हमारे समाज को एक स्वस्थ्य और सकारात्मक भविष्य की दिशा में अग्रसर करने के लिए उत्साहित करेगा। इस समय नशा मुक्त भारत की दिशा एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है और हम सभी को इसमें योगदान करना है। एसएसबी द्वारा चलाए गए इस अभियान की स्थानीय लोगों ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने सराहनीय कदम बताया।
नागरिक कल्याण योजना के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं