सुपौल। निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में हरियाही पंचायत में हर घर कचरा उठाव को लेकर बीडीओ मो जफरुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हरियाही पंचायत के मुखिया, स्वच्छता पर्वेक्षक, स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव मौजूद थे। हरियाही पंचायत में बीते 06 माह से कचरा उठाओ कार्य बंद रहने के प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक रामकृष्ण कुमार से रिक्शा एवं ई रिक्शा की स्थिति एवं हर घर कचरा उठाओ कार्य से संबंधित समस्याओं को सुना। जिस पर स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि पंचायत में 09 रिक्शा में चार रिक्शा पूरी तरह खराब है। इसके अलावा दो कर्मी कार्य छोड़कर बाहरी प्रदेश चले गए हैं। जिस कारण बीते 06 माह से पंचायत में कचरा उठाव कार्य नहीं हो रहा है। बीडीओ ने पंचायत के मुखिया को अविलंब खराब पड़े रिक्शा को 10 दिन के भीतर मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। वहीं जो कर्मी कार्य छोड़कर बाहर चले गए हैं। उसके जगह पर जल्द नए कर्मी को बहाल की जाने की बात कही। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव को 02 माह का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि हर घर कचरा उठाव को लेकर पंचायत के प्रतिनिधि एवं स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की गई है। शुक्रवार से नियमित रूप से पंचायत में कचरा उठाव कार्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव दिवाकर झा, विकास मित्र प्रकाश कुमार, वार्ड सदस्य विजय कामत, उपेंद्र कामत, स्वच्छता ग्राही जीवछ कुमार, ललन कुमार, अरविंद कुमार, रामकला देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।
निर्मली : हर घर कचरा उठाव की बीडीओ ने की समीक्षा, कचरा उठाव करने वाले खराब पड़े रिक्सा को ठीक कराने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं