Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जनता के लोकतंत्र को खत्म कर देश को अडानी अंबानी के हाथों बेच देना चाहती है मोदी सरकार: खेग्रामस

सुपौल। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर शहर के डिग्री कालेज चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस और एक्टू के जिलाध्यक्ष कॉमरेड जितेंद्र चौधरी ने किया। धरना को सांबोधित करते हुए माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने कहा कि मोदी सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए देश को अडानी अंबानी के हाथों बेच देना चाहती है। खेग्रामस के जिला सचिव जन्मजय राय ने कहा कि देश के खेत मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम और 600 रुपया दैनिक मजदूरी, दो कमरा वाला पक्का मकान और शिक्षा इलाज की फ्री व्यवस्था की जाय। एक्टू के जिला सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार तमाम गरीब हितैषी योजनाओं को खत्म करने की साजिश कर रही है। निर्माण श्रमिकों के निबंधन और योजना लाभ के भुगतान के कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना घुस लिए जनता का कोई भी काम किसी भी कार्यालय नहीं हो पा रहा है। देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम तमाम मेहनतकश मजदूर किसानों, छात्र नौजवानों, अमन और इंसाफ पसंद लोगों से अपील करना चाहते हैं की सभी लोग एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ सड़क से संसद तक आंदोलन तेज कर 2024 में सत्ताच्युत करने का काम करें। धरना सभा को किसान महा सभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता, खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष चंदा देवी, मो मुस्लिम, रहमान, मन्नान, गुणेश्वर मंडल, किसान नेता रामप्रसाद यादव, जय प्रकाश चौधरी, नवल किशोर मेहता, सुरेश मंडल सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। 



कोई टिप्पणी नहीं