Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

फैंसी मैच आयोजित कर लोगों को डायबिटीज रोग के प्रति किया जागरूक

  • आईएमए की टीम ने आईडीए के टीम को चार विकेट से किया पराजित
सुपौल। डायबिटीज रोग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व नशा मुक्ति जैसे अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आईएमए इलेवन बनाम आईडीए इलेवन के बीच मैच खेला गया। जहां रोमांचक मुकाबले में आईएमए की टीम ने आइडीए की टीम को चार विकेट से पराजित कर मैच जीत लिया। आइडीए के कप्तान डॉ अभिषेक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में आईडीए की टीम 08 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये। आइडीए की ओर से बल्लेबाज डॉ सैफुल्लाह ने 05 छक्का व तीन चौका की मदद से 52 रन बनाये। डॉ डीके मिश्रा ने 07 चौका व एक छक्का की मदद से 45 व डॉ शमीर ने तीन चौका की मदद से 19 रन बनाये। डॉ करन ने 08, डॉ रौशन ने 06 व डॉ सूरज ने 04 रन बनाये। आईएमए के गेंदबाज डॉ प्रतीक ने तीन व डॉ विनोद ने दो विकेट हासिल किया। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए की टीम ने 12।4 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना कर 04 विकेट से मैच जीत लिया। आईएमए की ओर से बल्लेबाज डॉ अमन ने 07 छक्का व तीन चौका की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली। डॉ प्रतीक ने तीन छक्का व दो चौकों की मदद से 28 रन एवं डॉ हरिशंकर ने 04 चौकों की मदद से 17 रन व डॉ विनोद ने तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाये। मैच में निर्णायक के रूप में मनोज झा व संजय विश्वास थे। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईडीए के बल्लेबाज डॉ सेफुल्लाह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड डॉ प्रतीक एवं बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड डॉ अमन को दिया गया। विजेता व उप विजेता टीम को आईएमए के अध्यक्ष डॉ बीके यादव, सचिव डॉ शांति भूषण, डॉ जे लाल, समाजसेवी सुनील सिंह, डॉ राजाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।
 


कोई टिप्पणी नहीं