Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत अंतर्गत करहवाना गांव में मंगलवार की शाम 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान वार्ड संख्या आठ निवासी गुड्डू शर्मा की पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

जानकारी के अनुसार रूबी देवी बीते तीन माह से जदिया थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी। वह छह जनवरी को ही ससुराल लौटी थी। मंगलवार की शाम उसकी मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग करहवाना पहुंचे। घर के अंदर बेड पर रूबी का शव पड़ा देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद मायके पक्ष ने घटना की सूचना छातापुर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। रात्रि में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से आवश्यक पूछताछ की। एसडीपीओ के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेजा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया किशोर कुमार मुन्ना सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। महिला की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। बुधवार अपराह्न थानाध्यक्ष के साथ फॉरेंसिक टीम ने मृतका के घर पहुंचकर कमरे से साक्ष्य एकत्र किए।

थानाध्यक्ष के अनुसार फिलहाल मौत के कारणों को लेकर पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले को लेकर पूरे गांव में तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है। 

इधर मृतका के भाई रौशन कुमार ने बताया कि उनके जीजा गुड्डू शर्मा ने मंगलवार करीब तीन बजे फोन कर सूचना दी कि रूबी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद वे लोग करीब पांच बजे करहवाना पहुंचे, जहां देखा कि रूबी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उस समय घर में केवल जीजा मौजूद थे, जबकि अन्य लोग फरार थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं मृतका की मां पुनिता देवी ने सास, ससुर, ननद और देवर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दामाद को छोड़कर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उनकी बेटी से झगड़ा किया करते थे। उन्होंने बताया कि रूबी की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसे डेढ़ साल का एक पुत्र भी है। वहीं मृतका के पति गुड्डू शर्मा का कहना है कि रूबी ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं