सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, एन्यूमरेशन फॉर्म के वितरण एवं संग्रहण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने और त्रुटियों के सुधार जैसे विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गंभीरता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न हो।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ भी उपस्थित रहीं। उन्होंने भी निर्वाचन से जुड़े कार्यों में सतर्कता एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं