Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डीएम सावन कुमार ने लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपीलों की की सुनवाई, एक मामले में त्रिवेणीगंज सीओ का वेतन किया स्थगित


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा शनिवार को उनके कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण की द्वितीय अपीलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल 5 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 4 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया।

हालांकि एक वाद जो अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज से संबंधित था, उसमें अपेक्षित कार्रवाई नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने त्रिवेणीगंज सीओ द्वारा शिथिलता बरतने को गंभीरता से लेते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही उक्त वाद की अगली सुनवाई की तिथि 22 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता, जदिया थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी मरौना, छातापुर तथा त्रिवेणीगंज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को लोक शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निपटारे का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं