सुपौल। बरूआरी पंचायत में नल-जल योजना की बदहाल स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड अंतर्गत बरूआरी पंचायत के कई वार्डों का दौरा किया और जलापूर्ति व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले उन्होंने सुपौल जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के वार्ड संख्या 8 और 9 में नल-जल योजना की खामियों को उजागर किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां न तो नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो रही है और जो जल मिल रहा है, उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है। झा ने कहा कि पानी पीने लायक नहीं है और इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
श्री झा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) के कुछ कर्मियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में वर्षों से जमे कुछ कर्मचारी खासकर रोकड़पाल नल-जल योजना के सुचारू संचालन में बाधा बन रहे हैं। जब तक ऐसे कर्मचारियों का तबादला नहीं होता, तब तक व्यवस्था में कोई सुधार संभव नहीं है।
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 7 और 8 से जल के नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें पुनः जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। साथ ही, चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो युवा कांग्रेस 17 जुलाई 2025 को PHED कार्यालय के मुख्य गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।
श्री झा ने कहा कि यह सिर्फ पानी की समस्या नहीं है, यह आम जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। युवा कांग्रेस जनता की आवाज को हर हाल में बुलंद करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं