सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली में राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ उमा शंकर चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के सदस्य शामिल हुए। डॉ चौधरी ने कहा कि मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। लोकतंत्र के विकास में सभी मतदाताओं को अवश्य मतदान करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अतुलेश्वर झा ने कहा कि सभी स्वंयसेवक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने आसपास के घरों में जाकर सभी को जागरूक करें। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा चौधरी ने कहा कि देश के विकास हेतु सभी को जागरूक रहना चाहिए। मौके पर पल्लवी, करण, सपना, आरती, रंजीता, भरत, प्रतिभा सहित अन्य उपस्थित थे।
निर्मली : रैली निकाल कर मतदान के प्रति किया गया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं