सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 खरैल पुनर्वास स्थित फुलेंद्र मुखिया उर्फ भानु मुखिया एवं सुरेन मुखिया के घर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से तीन घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार शुक्रवार को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिये अपने गांव लक्ष्मीनिया गये थे। उनकी भीतीजी की शादी शुक्रवार को ही होनी थी। जिसको लेकर सुबह ही लक्ष्मीनियां गये थे। लोगों ने बताया कि घनी आबादी के बीच इस घर में दोपहर अचानक घर से आग की लपटें कुछ लोगों ने देखी। जिसके बाद फूस और चदरा के बने घर को बचाने व आग पर काबू पाने के जुट गये। कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन की दो बड़ी व एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पीड़ित परिवार के घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित परिवार के घर के चारों ओर भी फूस व चदरा का घर होने की वजह से आस-पास के घरों के लोग भी अपने घरों से सामान बाहर निकालने लगे। इस अगलगी के कितने की संपत्ति की नुकसान हुई, इसका सही आकलन नहीं हो पाया है।
नगर परिषद क्षेत्र के खरैल पुनर्वास वार्ड 14 में लगी आग, तीन घर व सामान जले
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं