सुपौल। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पिपरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर कैंप लगाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है। 02 से 15 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में अब तक कुल 32 हजार 496 लोगों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पिपरा प्रखंड क्षेत्र में 54 हजार 211 लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार चंद्रा, प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद गुप्ता, हेल्थ मैनेजर प्रेमचंद रंजन, प्रखंड लेखपाल राजीव रंजन मिश्रा, बीएल एंड ई शिवेंद्र कुमार पूरे अभियान की मॉनेटरिंग कर रहे हैं।
पिपरा : 54 हजार 211 लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाने का लक्ष्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं