सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेता केंद्रों पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ जफरुद्दीन ने बताया कि निर्मली प्रखंड क्षेत्र में करीब 04 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं मरौना बीडीओ रचना भारती ने बताया कि क्षेत्र में 6000 से ज्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है। नगर पंचायत सहित क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेता केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क कार्ड निर्माण को लेकर रविवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। वार्ड नंबर 08 स्थित डीलर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह से ही शिविर लगाकर वंचित कार्डधारियों का कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है।
निर्मली : 6000 से अधिक लाभुकों का बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं