सुपौल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर कंपनी कार्यालय में एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव क़ो लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी और एपीएफ नेपाल, भारत-नेपाल सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है। दोनों देशों के बीच बेटी रोटी का संबंध है। मित्रवत देश होने के कारण सीमा पर दोनों संस्थाओं के द्वारा की जाने वाली ड्यूटी भी एक कठिन कार्य है। बावजूद एसएसबी एवं एपीएफ नेपाल द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन आपसी सामंजस्य एवं पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है। बैठक की शुरुआत दोनों ही देशों के राष्ट्रगान से की गई। जिसके बाद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा शुरू की गई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सीमा पर हो रही तस्करी क़ो रोकने, तृतीय देश के नागरिकों के आवागमन पर अंकुश लगाने, सीमा पर बढ़ रही मानव तस्करी पर नियंत्रण करने, शराब की तस्करी क़ो रोकने, नेपाली तथा भारतीय मुद्रा के अवैध तस्करी पर नियंत्रण तथा सीमा पर बॉर्डर पीलर के अतिक्रमण बैठक में चर्चा का मुख्य बिंदु रहा। दोनों पड़ोसी देशों की खुली हुई सीमा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए भी दोनों पक्षों ने सहमति जताई। इसके साथ-साथ असामाजिक व शरारती तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावशाली नियंत्रण बनाए रखने की योजना भी बनाई गई। इसके अतिरिक्त दोनों देशों के अधिकारियों ने मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर सहमति जताई। बैठक में नेपाल प्रभाग से एपीएफ चौथी बटालियन के एसपी सम्यानंद बजराचार्य, इंस्पेक्टर सोनू आचार्य, एपीएफ छठी बटालियन के एसपी धनबहादुर सिंह, डीएसपी पीसी भट्ट और एसएसबी 45वीं बटालियन की ओर से उप कमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा व शैलेश कुमार सिंह, असिस्टेंट कमाडेंट ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
एसएसबी व एपीएफ के अधिकारियों की समन्वय बैठक में सीमा सुरक्षा, तस्करी सहित कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चां
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं