सुपौल। राघोपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को दो देशी कट्टा व पांच खोखा के साथ गिरफ्तार किया। रविवार को राघोपुर थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि एक युवक को दो देशी कट्टा व पांच खोखा के साथ राघोपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। एसपी श्री यादव ने बताया कि शनिवार की रात्रि राघोपुर पुलिस जब थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत के दहीपौरी रेलवे ढाला के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से एक बाइक सवार युवक को आते देख उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन उक्त युवक रुकने के बजाय अपना बाइक वहीं छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया। युवक की पहचान दहीपौरी वार्ड नंबर 02 निवासी सियाराम यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव के रूप में किया गया। एसपी श्री यादव ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक के कमर से एक देशी कट्टा व बाइक की डिक्की से एक देशी कट्टा, कुल दो देशी कट्टा तथा 5 खोखा बरामद किया गया। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहां उसके विरुद्ध कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष नवीन कुमार, एसआई जैनेंद्र कुमार झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस मौके डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा मौजूद थे।
राघोपुर : गश्ती के दौरान पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं