सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भारत-नेपाल सीमावर्ती भीमनगर ओपी को भीमनगर थाना में अपग्रेड किया गया है। जिसका वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने उद्घाटन किया। ओपी को थाना बनाये जाने के बाद लोगों में काफ़ी ख़ुशी है। पहले किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लोगों को वीरपुर जाना पड़ता था। अब सभी प्रकार के कार्य भीमनगर में किये जायेंगे। ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार अब थानाध्यक्ष कहलायेंगे। भीमनगर ओपी की स्थापना भी कोसी योजना के स्थापना काल में ही किया गया था। ओपी में मौजूद आंकड़े बताते हैं कि पहली जून 1959 को भीमनगर में ओपी बनाया गया था। तब ओपी क़ो फांड़ी कहा जाता था। केवल हवलदार और मुंशी ही फांड़ी के पदाधिकारी हुआ करते थे। रविवार का दिन भीमनगर और आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण दिन माना जा रहा है। 65 वर्ष बाद ओपी क़ो थाना में अपग्रेड किया गया है। मौके पर नये पंचायत समिति सदस्य परवेज अहमद, चंदन सिंह, विजय नंदन मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
बसंतपुर : 65 वर्ष बाद भीमनगर ओपी को थाना में किया गया अपग्रेड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं