रिपोर्ट- (चंदन कुमार)। सुपौल। भूमि अधिकार अभियान ट्रस्ट के द्वारा 5 डिसमिल जमीन, वासीगत पर्चा, दखल देहानी एवं अतिक्रमण के पूर्व जमीन एवं मकान देने की मांग को लेकर सुपौल समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जीवनेश्वर जिज्ञासु की अध्यक्षता में संपन्न हुई । धरना को संबोधित करते हुए अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र राजवंशी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है सरकार द्वारा घोषित भूमिहीनों को अभियान बसेरा के अंतर्गत पांच-पांच डिसमिल मिले बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों को उसी जमीन का पर्चा दिया जाय, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर धनोज कुमार ने कहा कि आज भी हजारों हजार गरीब भूमिहीन परिवार दूसरे के जमीन पर किसान, जमींदार के जमीन पर बसे हुए हैं। लेकिन आज तक उनको वासिगत पर्चा नहीं दिया गया है पूर्व में जमीन दिये गए लोगों के पास सिर्फ पर्चा है। 50% लोगों का उसे जमीन पर कब्जा नहीं है सरकार वैसे लोगों को दखल कब्जा कराये समाज में हो रहे हत्या बलात्कार महिला उत्पीड़न दलित उत्पीड़न पर सरकार रोक लगाये और एससी एसटी एक्ट को शक्ति से लागू करें।
विभिन्न मांगों को लेकर भूमि अधिकार अभियान ट्रस्ट ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं