भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज के समीप देर रात की घटना सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज विषहरी स्थान के समीप एस...
- भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज के समीप देर रात की घटना

सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित बेलागंज विषहरी स्थान के समीप एसएच 91 पर शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दो सवार जख्मी हो गए। मृतक 24 वर्षीय टेंट संचालक अजीत कुमार सिंह छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित लालपुर गांव निवासी विनय सिंह का पुत्र बताया जाता है। अजीत नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव से अपने सहयोगियों के साथ लगाया गया टेंट सामग्री खोलकर देर रात बाइक से अपने गांव लालपुर लौट रहा था। इसी बीच पुलिस वाहन को देख उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और विषहरी स्थान के समीप सामने से आ रहे ट्रक से साइड लेने के क्रम में सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया। मौके पर ही अजीत की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य सहयोगी जख्मी हो गए। इधर, चर्चा है कि आधी रात को गश्ती लगा रही पुलिस वाहन बाइक सवार का पीछा कर रही थी, जिस कारण बाइक की गति तेज थी। इसी दौरान सामने से एक और ट्रक आ गया, जिससे बचने के क्रम में बाइक पर सवार सभी सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गए। पीछे से आ रही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए नरपतगंज पी॓एचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक अजीत के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। हालांकि जख्मी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार व 18 वर्षीय संदीप कुमार की हालत प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर बताई जा रही है। इधर, मृतक का शव पहुंचते ही बस्ती में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं घरवालों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो रहा था। मृतक की माता दहाड़ मारकर रो रही थी जिसे संभालने में बस्ती के महिलाओं के पसीने छूट रहे थे। परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था जो टेंट का कारोबार कर संपूर्ण परिवार का भरण पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम सहित अन्य मृतक के घर पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
कोई टिप्पणी नहीं