सुपौल। जिला मुख्यालय से सटे पिपरा प्रखण्ड अंतर्गत कटैया-निर्मली चौक के निकट नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले पूर्व एनवाईवी सह सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार मंडल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवाओं द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी बलराम मंडल, शिक्षक बजेंद्र कुमार, समाजसेवी शशि भूषण मंडल, सोनी उजाला, ममता कुमारी, खुशी कुमारी, नयन कुमार, सिंधु कुमार, खुशबू कुमारी, दशरथ मुखिया, संजय मंडल, सुनील कुमार मंडल, सत्य नारायण, प्रभात, दीपक कामत, सौरव कुमार, रानी, प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे।
पूर्व एनवाईवी श्री मंडल ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए इसे लोकतंत्र का महापर्व बताया और कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। शत प्रतिशत लोग मतदान करें। मतदान के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। मतदान में बहुत बड़ी शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि वोट ही मतदाता की असली आवाज है। हम सभी को अपने क्षेत्र, अपने समाज और अपने राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर निडर होकर मतदान करना चहिए। यही वह मौका है जब आप अपनी सरकार के द्वारा रोजगार, विकास आदि के मुद्दे पर सवाल पूछ सकते हैं।
श्री मंडल ने कहा कि मतदान के द्वारा ही आम मतदाता सरकार बना और गिरा सकती है। मत की कीमत अनमोल है। इसीलिए इसका उपयोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय, रिश्ता, लिंग भेद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष होकर अपनी सूझ-बूझ से मतदान करना चाहिए। प्रत्येक मतदाता के वोट का महत्व समान है चाहे वह देश के प्रधानमंत्री हो या गरीब किसान। इसीलिए इसे व्यर्थ न गवाएं। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं