Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : रक्सौल-जोगबनी नई रेल सेवा का हुआ शुभारंभ, निर्मली रेलवे स्टेशन पर सीधा प्रसारण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुपौल। दरभंगा-निर्मली के रास्ते रक्सौल-जोगबनी नई रेल सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को किया। इस दौरान निर्मली रेलवे स्टेशन पर सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिलेश्वर कामैत शामिल हुए। इस क्रम में हंसवाहिनी स्कूल के छात्रा-छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रक्सौल-जोगबनी नई रेल परियोजना से निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, प्रतापगंज इलाके के लोगों के अलावे सुपौल जिले के विभिन्न इलाके के लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावे उक्त रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है। विद्युतीकरण का काम पूर्ण होने के बाद जल्द ही सुपौल व निर्मली रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली, कलकत्ता सहित विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन भी मिलेगी। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से प्रयासरत है और इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। 90 साल के लंबे इंतजार के बाद कोसी-मिथिलांचल-सीमांचल का रेल से मिलन हो सका है। निर्मली रेलवे स्टेशन से फिलहाल चार जोड़ी ट्रेन दरभंगा के लिए चल रही है। दानापुर-जोगबनी के बीच भी 05 मार्च से व जोगबनी-दानापुर के लिए भी 06 मार्च से नियमित ट्रेन चलने लगी है। इसके लिए सांसद ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में कोसी इलाके का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं