सुपौल। सदर प्रखंड के तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी में नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मंडल मंगलवार को योगदान किया। उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव ने योगदान कराया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने नवप्रोन्नत प्रधानाध्यापक को पाग और चादर देकर स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक का पद प्रशासनिक के साथ-साथ शैक्षणिक पद भी है। अब बेहतर प्रबंधन का गुण भी इसमें निहित हो गया है। स्कूल में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा का माहौल मिले, इसके लिए हर वक्त प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने नवप्रोन्नत प्रधानाध्यापक को बधाई दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री यादव ने कहा कि यह स्कूल में पठन-पाठन सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहा है। प्रभारी के तौर पर इसके लिए हमेशा तत्पर रहा। उन्होंने प्रोन्नत प्रधानाध्यापक को आगे भी शैक्षणिक गतिविधियों को अच्छा बनाने में हर संभव मदद की बात कही। नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों से तनावमुक्त होकर शैक्षणिक कार्य में सहयोग करने की अपील की। कहा कि हम एक परिवार की तरह काम करेंगे। मौके पर शिक्षक सुशांशु शेखर, संजय कुमार, प्रकाश कुमार, विजय कुमार रवि, पवन भगत, चंद्रशेखर कुमार, रविशंकर सिंह, मुकेश झा, राहुल कुमार, नीतीश झा, मुकेश कुमार, राजेश कुमार रोशन, मनीष कुमार, शिक्षिका रेखा, ज्योति, रौशनी, लक्ष्मी महतो, अनिल सिंह सहित स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
नव प्रोन्नत प्रधानाध्यापक ने किया योगदान, विद्यालय कर्मियों ने किया सम्मानित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं