सुपौल। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर मंडल कारा सुपौल में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच रविवार को प्ली बार्गेनिंग विषयों पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। मौके पर एलएडीसीएस से सौरभ मोहन ठाकुर, प्रशांत कुमार, उपाधीक्षक मंडल कारा सरोज कुमार, सहायक उपाधीक्षक रुदल कुमार, डीएलएसए से पंकज कुमार झा आदि भाग लेकर विचाराधीन संसीमित बंदियों को लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया।
सुपौल मंडल कारा में विचाराधीन बंदी कैदियों के जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं