सुपौल। स्वीप कोषांग के तहत युवा व फर्स्ट टाइम वोटर के मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षण संस्थान पारा मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में युवा मतदाताओं का पाठशाला कार्यक्रम “मेरा पहला वोट देश के लिए" का शुभारंभ प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र-सह-सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ शैलेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता शपथ सभी छात्र-छात्राओं को दिलायी गई। साथ ही वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है की तर्ज पर सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करें। ताकि एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। इस कार्यक्रम में पारा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिक्षा विभाग, अन्य सहायक प्राध्यापक सहित पारा मेडिकल कॉलेज के कर्मी उपस्थित थे।
पारा मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवा वोटरों को दिलाया शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं