सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में रविवार को डीएम कौशल कुमार ने छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम के द्वारा मुख्य रूप से मतदान के प्रतिशत को बढाने पर फोकस किया गया। साथ ही घर-घर जाकर मताधिकार की अहमियतता बताने तथा निश्चित रूप से मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों से एक-एक कर पूछताछ की और प्रतिदिन उनके द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता गतिविधियों से अवगत हुए। डीएम ने मौजूद सभी अधिकारी व पदाधिकारियों की भी इसकी जिम्मेवारी तय की गई। बैठक में डीडीसी सुधीर कुमार, बीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, त्रिवेणीगंज एलआरडीसी संस्कार रंजन, छातापुर बीडीओ रितेश कुमार सिंह, बसंतपुर बीडीओ मनीष कुमार भारद्वाज, एलएसबीए डीसी सोनम कुमारी मुख्य रूप से शामिल थे। डीएम ने जानकारी देते बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है और सुपौल लोकसभा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में 80 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हो, जिला प्रशासन ने लक्ष्य निर्धारित किया है। मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिया गया है। सभी पर्यवेक्षकों को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने तथा मताधिकार की महत्ता बताकर मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। ताकि मतदान के दिन बूथ पर अधिक से अधिक मतदाता पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सके। बैठक में शामिल होने से पूर्व डीएम सीधे छातापुर थाना पहुंचे और कोर्ट कैंप का जायजा लिया। डीएम ने कैंप में मौजूद एसडीपीओ विपीन कुमार एवं थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बीसीओ अरूण कुमार, सीडीपीओ कुमारी पूजा, छातापुर स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, बसंतपुर के विकाश कुमार, जीविका बीपीएम रामाकांत मंडल भी मौजूद थे।
छातापुर : स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर डीएम ने मतदान प्रतिशत बनाने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं