सुपौल। छातापुर प्रखंड के उधमपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक अंजित कुमार गुप्ता के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया महानंद प्रसाद यादव, स्वच्छता कर्मी आदि शामिल हुए। स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री गुप्ता ने स्वच्छता कर्मियों से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने को कहा। कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आम मतदाताओं को बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। निश्चित मतदान ही लोकतंत्र की खुबसूरती है और मत की ताकत से कर्मठ व योग्य उम्मीदवार को चुना जा सकता है। शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए कचरा उठाव के वक्त भी घर-घर जाकर मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक करना है। मुखिया श्री यादव ने भी सभी कर्मियों से शत-प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए सरकार के उद्देश्य तहत आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक व प्रेरित करने को कहा। मौके पर स्वच्छता कर्मी अजय यादव, मिथुन कुमार, राजकुमार मंडल, इब्राहिम, हारून, फातमा खातून, ललिता देवी के अलावे वार्ड सदस्य व आमजनों की मौजूदगी देखी गई।
छातापुर : लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों को लेना चाहिये हिस्सा : अंजित कुमार गुप्ता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं