Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक जल कर राख, 09 पशु की झुलसने से मौत



सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर आग ने तबाही मचाई है। यहां आग लगने की वजह से 02 दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए। मंगलवार की संध्या पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतौली पंचायत स्थित बैरिया वार्ड नंबर 02 में अगलगी की घटना में दुःखी शर्मा, रामचंद्र दास, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, सुरेश शर्मा, अनिरुद्ध कुमार, सीताराम शर्मा, हीरालाल शर्मा, चंदन कुमार, रंभु शर्मा, शंभू शर्मा, निर्धन देवी, विनायक कुमार, गजेंद्र यादव, बन्देलाल यादव, बाबुजी यादव, मिश्रीलाल शर्मा, राम किशुन शर्मा, बुनीलाल शर्मा, छोटेलाल शर्मा, हरेराम शर्मा, छटु शर्मा, बिंदा देवी, दुःखन यादव, राजेन्द्र शर्मा, दुर्बल शर्मा के घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण चूल्हे की फेंकी हुई राख से उड़ी चिंगारी से बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था। ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी। लेकिन तब तक सभी लोगों का झोपड़ीनुमा घर सहित उसमें रखें अनाज बर्तन, नगद रुपया, जेवरात सहित कई सामान जलकर राख हो गए। वहीं 09 पशु की झुलसने से मौत हो गयी। अग्नि पीड़ित परिवार में अधिकांश दलित लोग हैं। वहीं आग लगी की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता देने की बात की। तत्काल अपने स्तर से चुरा, मूरही दालमुट का वितरण किया। लोगों का कहना है कि घर में आग लगने के बाद उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है। इसमें 20 से 25 लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं