सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझारी वार्ड नम्बर 06 स्थित नया टोला सिसौनी में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण अगलगी की घटना हुई। अग्नि पीड़ितों में उधन महतो, तुलसी महतो, दसरथ महतो, सुबरन महतो, बूचन महतो, श्रवण महतो, लक्ष्मण महतो, मो सुधो, आशीष मेहता, सुभाष महतो, सत्यम महतो, पंकज महतो, शंकर महतो, भोला महतो सहित अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय भोजन करने के बाद बस्ती के सभी लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। इसी बीच बिजली के स्पार्क होने पर एक घर में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के बीच आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसपास के दर्जनों घरों को अपने जद में ले लिया। बताया कि रहा है कि गत 7-8 साल पहले मरौना प्रखंड के सिसौनी गांव से कोसी नदी में घर व सामान बहने के बाद बाढ़ से विस्थापित दर्जनों परिवार निर्मली अंचल क्षेत्र के मझारी पंचायत स्थित वार्ड 6 में रहने आ गए। जहां घर-मकान बनाकर सभी रह रहे थे। लेकिन बुधवार की दोपहर में अचानक भीषण अगलगी ने एक बार फिर इन परिवारों के घर और संपत्ति को लील लिया। घटना को लेकर समूचे बस्ती में चीख-पुकार मची हुई है। घरों में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी, मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, मवेशी, कई बाइक सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
निर्मली : अगलगी की घटना में 14 परिवारों के घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं