सुपौल। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महर्षि मेंही योगाश्रम छातापुर परिसर में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। सुशील प्रसाद कर्ण की अध्यक्...

सुपौल। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महर्षि मेंही योगाश्रम छातापुर परिसर में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। सुशील प्रसाद कर्ण की अध्यक्षता एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आनंद के संचालन में हुई प्रखंड स्तरीय बैठक में एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत, एनडीए लोकसभा संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव सहित जिला स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते सांसद सह एनडीए प्रत्याशी श्री कामैत ने कहा कि आप सबों की बदौलत उन्हें पिछले चुनाव में पौने तीन लाख मतों के अंतर से जीत मिली। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के हाथों को मजबूत करने के लिए इस बार चार लाख पार का नारा दिया जा रहा है। पिछले कार्यकाल में उन्होंने मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में रेललाइन, फोरलेन सड़क व पुल का निर्माण सहित कई केंद्रीय योजनाओं को लेकर अभूतपूर्व काम किया। जो कार्य शेष है, उसे अगले कार्यकाल में जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने 16 अप्रैल को उनके नामांकन में पहुंचकर आशीर्वाद देने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं