सुपौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनपुर में आने वाले मरीजों को लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अस्पताल आने वाले मरीजों को 07 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया। जहां बताया गया कि सब काम छोड़कर पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करना है। उसके बाद ही कोई अन्य काम करना है।
बताया कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का भाग्य विधाता बनेगा। सदैव पंक्ति में खड़े रहकर अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करें। मतदान केंद्र के अंदर और बाहर शांति बनाए रखे। पैनल चार में अंकित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाना है। मतदान करने के अनुदेशों का पालन करना है। आपके मतदान को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शाएं। अपना मतदान करने के उपरांत शांति पूर्वक मतदान केंद्र से बाहर आ जाएं। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, बीसीएम हरिवंश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं