सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर में शहद की पहली खेप के साथ बुधवार को राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन का शुभारंभ किया गया। जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमान्डेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के अंतर्गत पूर्व में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण चलाया गया था। इस दौरान एसएसबी के 08 बल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा अब जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों एवं उनके परिवारजनों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।
मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक तौर पर मधुमक्खी पालन करना तथा व्यवसाय से जोड़ना है। जिसमे एंब्रोसिया नेचुरल प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से बक्से खरीद कर मुख्यालय परिसर में स्थापित किए गए। मधु मक्खी पालन की शुरुआत की गई। इसी क्रम में पहली खेप के तौर पर 05 लीटर शहद प्राप्त हुआ। बताया गया कि उत्पादित शहद को बिक्री न कर जवानों के खाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। ताकि जवानों का स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। भविष्य में इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। स्थानीय लोगों को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत मधुमक्खी पालन में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं इस कार्य में रूचि लेने वालों क़ो मधुमक्खी के बक्से भी उपलब्ध कराए जाने की योजना है।



कोई टिप्पणी नहीं