सुपौल। मध्य विद्यालय राघोपुर में सोमवार कार्यक्रम आयोजित कर दीक्षांत समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया और अगले कक्षा में बच्चों को और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक सिकेंद्र प्रसाद यादव द्वारा बच्चों के बीच प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया। संबोधित करते व बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री यादव ने कहा कि यह जीवन के शुरुआती दौर का परीक्षा है। लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाएंगे, परीक्षाएं और भी कठिन होती जाएगी। इसलिए सभी बच्चे अपने पढ़ाई पर फोकस करें और जीवन के हर प्रतियोगिता के लिए अपने को तैयार रखें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को चाहिए कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अपने जीवन में भी एक सफल इंसान बनें और जीवन हर चुनौती को गंभीरता से लेते हुए उसमें सफलता प्राप्त करते रहें। उन्होंने बच्चों से कहा कि जो बच्चे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, वो और बेहतर के लिए ईमानदारी से मेहनत करें तथा जिन छात्र छात्राओं ने किसी कारणवश कम अंक प्राप्त किया है, वे अगले कक्षा में खूब मेहनत करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चे मौजूद थे।
राघोपुर : दीक्षांत समारोह में बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का किया गया वितरण, आगे और बेहतर करने की दी शुभकामनाएं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं