Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी सह दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मानित

  • कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने कहा अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन भेजें स्कूल


सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय जोल्हनियां, नत्थर साह मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कैशकट्टा में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जहां वार्षिक परीक्षाफल प्रगति पत्र वितरण किया गया। दीक्षांत समारोह में विभिन्न विधाओं में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के द्वारा कई तरह के प्रदर्शन किया गया। जिसमें संगीत, कविता, ललित कला, नाट्य, भाषण कला आदि शामिल थे। इन विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक व अभिभावकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं वर्ष 2023-24 हेतु मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रगति पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। शिक्षकों की पहली प्राथमिकता है कि बच्चों को सही शिक्षा दें। कहा कि अभिभावक को भी चाहिए कि अपने बच्चे की भविष्य को सुधारने के लिए प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजें। मौके पर प्रधानाध्यापक योगेन्द्र मंडल, रामसागर साह, अरविन्द कुमार राम, विद्यालय सचिव बबली भारती, शिक्षक बीरेंद्र कुमार, महावीर चौधरी, प्रमोद कुमार, कुमारी रेणु सिंह, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, शशि कला कुमारी, बबली कुमारी, प्रलाद कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार, गुड्डू कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, सचिव शोभा कुमारी, जिला परिषद प्रतिनिधि पंपल सिंह, प्रदीप चौधरी, लाल यादव, हरेराम मंडल, सेवानिवृत्त शिक्षक कमल यादव के साथ अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं