सुपौल। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बसंतपुर प्रखंड से अररिया जिला को सटने वाली चेक पोस्ट का गुरूवार को एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जहां उपस्थित पुलिस कर्मी व पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावे बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत कुसहर, संस्कृत निर्मली, दिनबंधी, भगवानपुर पंचायत समेत कई गावों का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में पदाधिकारियों ने उक्त पंचायतों में मतदान केंद्र के आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की भी जानकारी ली। दिनबंधी पंचायत के मध्य विद्यालय दिनबंधी उर्दू पर पदाधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से विद्यालय में सुविधाओं की जानकारी ली और सात मई को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की। इसके साथ साथ विभिन्न पंचायतों में महादलित परिवार के वृद्ध वोटरों से भी अपने मतधिकार करने की अपील की। एसडीएम ने महादलित बस्ती के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। कहा कि यदि मतदान करने में उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। इस मौके पर बसंतपुर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बसंतपुर : अररिया जिला से सेटे चेक पोस्टों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं