Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा रामनवमी, अधिकारियों ने बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश



सुपौल। रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल सभागार में एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं एसडीपीओ आलोक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। रामनवमी पर्व के बारे में शांति समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि यहां मुख्य रूप से शनि मंदिर से रामनवमी का जुलूस निकलता है। शहर के विभिन्न चौक चौराहा एवं रास्तों से गुजरते हुए पुनः शनि मंदिर में खत्म हो जाता है। इसके साथ ही चकला निर्मली, चैनसिंहपट्टी, हरदी, परसरमा आदि जगहों से भी रामनवमी का जुलूस निकाले जाने की सूचना दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकलेगा। जहां-जहां से भी जुलूस निकलता है। सभी लोग जुलूस का लाइसेंस विधिवत लेकर जुलूस निकाले। इसके साथ ही किसी भी जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बंद रहेगा, डीजे का उपयोग किसी भी जुलूस में होता है तो उसे पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। किसी भी तरह से जुलूस में या रामनवमी पर्व में उपद्रव करने वाले या असामाजिक तत्व पर पैनी निगाह रखी जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी लोगों से रामनवमी का पर्व शांति एवं शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाने की अपील की गई तथा धन्यवाद के साथ बैठक की कार्रवाही समाप्त की गई। बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, थाना अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं