- राजद प्रत्याशी के लिए तेजस्वी तो जदयू प्रत्याशी के लिए सम्राट चौधरी और विजेंद्र यादव सुपौल में करेंगे सभा
सुपौल। तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट परिसर शुक्रवार को शुरु हुई। हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं क़िया। हालांकि प्रोटेस्ट ब्लॉग इंडिया पीडीआई नामक एक पार्टी के प्रत्याशी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे जरूर लेकिन कागजी प्रक्रिया दुरुस्त नहीं रहने के कारण उनका भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका। वहीं 05 प्रत्याशी का एनआर कटा। जदयू के प्रत्याशी सहित 04 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने एनआर कटवाया। अबतक कुल 07 प्रत्याशी द्वारा एनआर कटाया गया है। नामांकन को लेकर पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद तैयारी नज़र आई। कलेक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन स्थल डीएम कार्यालय तक पुलिस की तैनाती नज़र आई। नामांकन प्रक्रिया की निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में पूरी होनी है।
नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अनावश्यक प्रवेश वर्जित रहा। आज से बाद नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशीयों के पास 05 दिन का समय शेष रह गया है। बता दें कि शुक्रवार से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित क़िया गया है। जिसमें कि 14 और 17 अप्रैल को अवकाश की वजह से नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को भी कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। सोमवार से नामांकन दाखिल शुरू होगा।
16 को जदयू, 18 को राजद प्रत्याशी का नामांकन
सुपौल लोकसभा सीट से एनडीए ने जदयू सांसद दिलेश्वर कामत पर एक बार फिर भरोसा जताया है। वह 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके बाद दिन के 11 बजे से सुपौल के गांधी मैदान में जनसभा करेंगे। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल और रत्नेश सादा के शामिल होने की उम्मीद है ।वही इस बार इंडी गठबंधन की ओर से मधेपुरा के सिंहेश्वर से राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं। चौपाल 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद शहर के गांधी मैदान में ही दिन के 11 बजे जनसभा करेंगे। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पहुंचने की संभावना है। चौपाल ने बताया कि अन्य कई बड़े नेता सभा में शामिल हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं