सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत के फसिया वार्ड नंबर 6 में थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग में थ्रेसर, ट्रैक्टर, गेहूं एवं दो घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी। मंगलवार की देर से शाम घटी इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुबियाही पंचायत के फसिया वार्ड नंबर 06 निवासी हरिश्चंद्र ठाकुर के दरवाजे पर गेहूं की तैयारी की जा रही थी। थ्रेसर की चिंगारी से वहां रखें गेहूं के बोझ में आग लग गई आग की लपेटे इतनी भयानक थी कि इसमें थ्रेसर को चला रहे ट्रैक्टर, थ्रेसर भी बच नहीं पाया। आग की लपेट में तैयारी के लिए लाए गए गेहू के बोझ, तैयार किए गए गेहूं के दाने तथा दरवाजे पर के दो घर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
पिपरा : गेहूं तैयारी कर रहे थ्रेसर से निकली चिंगारी, ट्रैक्टर, थ्रेसर व गेहूं जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं