Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का प्रेक्षक व अधिकारियों ने लिया जायजा, दिये कई आवश्यक निर्देश



सुपौल। सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का बुधवार को 08 सुपौल संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आरएम डामोर ने निरीक्षण किया। इस दौरान टोले या बसावट जिनको डराने या धमकाए जाने की संभावना रहती है, उसके बारे में भी पूछताछ की गई। प्रेक्षक ने सदर प्रखंड क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिसमें आरएसएम पब्लिक स्कूल के दो, पंचायत भवन बैरिया, मध्य विद्यालय मलहद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशपुर के दो, मध्य विद्यालय कालीगंज के दो, उर्दू मध्य विद्यालय नेमुआ के दो मतदान केंद्र का जायजा लिया। बीडीओे ज्योति गामी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे टोले का भ्रमण किया जा रहा है। मतदाताओं के बीच सीधे संवाद स्थापित कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रसिद्ध बाबा तिल्हेश्वर स्थान पहुंच कर पूजा-अर्चना भी किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदान केंद्र के सेक्टर पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष अरूण कुमार, बीडीओ आदि उपस्थत थे। 

कोई टिप्पणी नहीं