सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के मुंसी पिपराही बीओपी और मानव तस्कर रोधी इकाई ने संयुक्त रूप से नेपाल से भारत लाये जा रहे एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया। जिसे कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के श्रीपुर जब्दी वार्ड नंबर 07 निवासी 25 वर्षीय जमील अख्तर के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी मुंसी पिपराही के क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 201/02 के पास गिदरमारी चौक पर सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार अन्य तीन कार्मिक एवं क्षेत्रक मुख्यालय पुर्णिया के मानव तस्कर रोधी इकाई के मुख्य आरक्षी बृज किशोर के नेतृत्व में महिला कार्मिक सहित अन्य दो कार्मिक तैनात थे। ड्यूटी के दौरान यह देखा गया कि एक लड़का एक लड़की को बाइक संख्या बीआर 38 एन/2770 पर साथ में लेकर नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग में आ रहे हैं। इसी क्रम में संदेह के आधार पर दोनों को रोका गया एवं पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की की उम्र मात्र 15 वर्ष है, जो नाबालिग है।
मानव तस्कर रोधी इकाई ने नेपाल से भारत लाये जा रहे नाबालिग का किया रेस्क्यू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं