Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित



सुपौल। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा 2023-24 में नगर परिषद वार्ड नंबर 19 स्थित मध्य विद्यालय भेलाही के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इससे छात्र-छात्रा व उनके अभिभावकों सहित पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर शनिवार को इन छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र प्रिंस कुमार ने 143 अंक प्राप्त कर विद्यालय का भी मान बढ़ाया है। वहीं परिणीता कुमारी ने 121 अंक प्राप्त किया है। जबकि इसी विद्यालय के छात्रा वर्षा कुमारी ने 120 फीसद अंक प्राप्त कर खुद को मेधावी होने का परिचय दिया है। शिक्षक सोनू कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् द्वारा आयोजित परीक्षा 180 अंक का हुआ। जिसमें तीन बच्चों ने सफलता पाई है। कहा कि इस विद्यालय के वर्ष 2020 में चार छात्र-छात्राएं सफलता पाई थी। ये तीनों छात्र वर्ग आठ के हैं। इस छात्रवृति का लाभ इन्हें 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 के दर से मिलेगा। समारोह के मौके पर शिक्षिका रानी कुमारी, ललिता कुमारी, प्रीति मिश्रा, प्रभाकर कुमार, सोनू कुमार एवं सपना कुमारी सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं